There are many companies in the world that allow employees to work in their own way, while there are some companies which have fixed strict rules for their employees and punishments for those who violate them. But, have you ever heard of a government company that if the employee leaves there two minutes before the time, then his salary has been deducted. You must be wondering where in the government company there are so many strict rules, but this happens.
दुनिया में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो कर्मचारियों को अपने तरीके से काम करने की सुविधा देती हैं, वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने कर्मचारियों के लिए सख्त नियम और उनका उल्लंघन करने वालों के लिए दंड निश्चित किए हैं. लेकिन, क्या आपने कभी किसी सरकारी कंपनी के बारे में ऐसा सुना है कि वहां पर अगर कर्मचारी समय से दो मिनट पहले निकल जाए, तो उसकी सैलरी काट ली गई हो. आप सोच रहे होंगे की सरकारी कंपनी में इतने सख्स नियम कहां होते हैं, लेकिन ऐसा होता है.
#Japan #GovernmentEmployees #SalaryCut